बाल दिवस पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता
गाजियाबाद से वैशाली की खबर
बाल दिवस के अवसर पर सविधन डेंटल स्क्वायर और ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सहयोग से एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें कई दिव्यांग बच्चों की भागीदारी ने इसे और भी विशेष बना दिया।
सविधन डेंटल स्क्वायर के निदेशक डॉ. मयंक शर्मा ने बच्चों में दंत स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे “लाफिंग गैस” के माध्यम से दर्दरहित डेंटिस्ट्री का उपयोग असहयोगी और दिव्यांग बच्चों के दंत उपचार में वरदान साबित हो रहा है।
डॉ. शिवांगी जैन शर्मा ने अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, बच्चों को नियमित रूप से दंत स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सह संयोजक डॉ. नीरज मिश्रा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में दंत स्वास्थ्य की अनदेखी को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा मिलती है और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त होता है।
यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।