बोकारो : कॉंग्रेस कार्यालय तेलीडीह 4 लेन चौक मे छात्र संघ द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी बोकारो विधानसभा श्रीमती श्वेता सिंह एंव चन्दनक्यारी विधानसभा उमाकांत रजक को बोकारो छात्र संघ द्वारा समर्थन किया गया जिसमें तमाम बोकारो के छात्र नेता ने आरोप लगाया की बोकारो एंव चंदनक्यारी के दोनों विधायको ने अपने 10 साल के कार्यकाल मे छात्र हित एंव रोजगार के मामला मे कोई काम नहीं किया। युगदेव माहथा ने समर्थन देते हुए कहा कि इनके ही कार्यकाल मे बोकारो के सारे बीएसएल स्कूल एंव स्नातकोत्तर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया था एंव चंदनक्यारी मे डिग्री कॉलेज की मांग को दरकिनार कर दिया गया था। इस समर्थन कार्यक्रम मे राकेश माहथा पूर्व सचिव आरवीएस कॉलेज , ज़ाहिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष बिस्थापित कॉलेज बालीडीह, सोनू रॉय पूर्व सचिव एसएस कॉलेज, गोतम सिंह, बीपीन सिंह, राजवीर सिंह, पंकज महतो, पीयूष कुमार, रजत महतो आदि उपस्थित हुए तथा विधानसभा अध्यक्ष पांडे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर भी शामिल हुए।