औरंगाबाद जिला रफीगंज प्रखंड के कोना गांव निवासी पंकज सिंह के घर कुट्टी काट रहे भगत रिकासन के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को मशीन का ब्लड टूटने से आंख पर लगने से बुरी तरह घायल हो गया । घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि कुट्टी काटने के क्रम में मशीन का ब्लेड टूटने से चेहरे पर आ लगा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया।