Bakwas News

A child got injured when the blade broke while cutting straw

औरंगाबाद जिला रफीगंज प्रखंड के कोना गांव निवासी पंकज सिंह के घर कुट्टी काट रहे भगत रिकासन के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को मशीन का ब्लड टूटने से आंख पर लगने से बुरी तरह घायल हो गया । घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि कुट्टी काटने के क्रम में मशीन का ब्लेड टूटने से चेहरे पर आ लगा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया।

Leave a Comment