Bakwas News

One arrested in case of death during treatment in land dispute

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पुलिस ने कुटकुरी गांव निवासी बसंत प्रजापति को माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कूटकूरी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें रफीगंज थाना में कांड संख्या 254/ 24 दर्ज कराते हुए बसंत प्रजापति, डोमन प्रजापति अमर प्रजापति, सुखदेव कुमार,विश्वामित्र कुमार सहित 7 को आरोपित बनाया गया था।इस घटना में 62 वर्षीय नारायण प्रजापति उर्फ राजेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज नाम गया में किया जा रहा था इलाज के दौरान ही इसकी मृत्यु हो गई थी। पूर्व में डोमन प्रजापति अमर प्रजापति एवं सुखदेव प्रजापति को जेल भेजा जा चुका है।और आरोपित फरार चल रहे हैं।सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव में बसंत प्रजापति रिश्तेदार के यहां गया हुआ है।त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई ध्रुव कुमार एवं वर्षा कुमारी को दलबल के साथ छापामारी हेतु भेजा गया।इन्होंने दबिश कर बसंत प्रजापति को उक्त गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापवरी की जा रही है

Leave a Comment