Bakwas News

छठ व्रतियों ने की खरना पूजा, अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य कल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजन विधि विधान से संपन्न की । दोपहर बाद से ही छठ व्रती विभिन्न छठ घाटों और जलाशयों पर स्नान व पूजन के लिए पहुंची थीं । शाम में विशेष पूजन के बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर छठ व्रतियों ने खीर का महाप्रसाद ग्रहण किया । हजारों की संख्या में छठ माता के भक्त छठ पूजन करने वाले रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों के घर पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया । छठ पूजन करने वाले घरों और उसके आसपास भी विद्युत सज्जा देखने को मिली । बताते चलें कि खरना के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू हो गया । 7 नवंबर को छठ घाटों पर पहुंचकर व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे । इसके बाद 8 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही उनका व्रत संपन्न होगा । बुधवार को छठ व्रतियों सहित लोगों ने फलों और आवश्यक पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की । इस बीच छठ घाटों को अंतिम रूप से साफ-सफाई के बाद सजा दिया गया है । व्रतियों और भक्तों की सुविधा को लेकर सभी छठ पूजा समितियां शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं ।

Leave a Comment