Bakwas News

काव नदी में मछली पकड़ने गया व्यक्ति की महाजाल में फंस कर गिरने से मौत

काराकाट थाना क्षेत्र के इटढियां गांव के समीप काऊ नदी की फॉल में मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की अपने ही जाल में फस कर गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे इटढियां गांव निवासी स्वर्गीय बैजू सिंह यादव के 41 वर्षीय पुत्र रामकेश्वर यादव इटढिया काऊ नदी की फॉल में महाजाल लेकर मछली मारने के लिए गया था। नदी में महाकाल फेकने की क्रम में पानी में गिर गया । जिससे उनकी मौत हो गई । घटना के दौरान आसपास के लोग मृतक की शव को काऊ नदी से बाहर निकला । घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची काराकाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उनके परिजनों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक रामकेश्वर यादव के शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम भेज दिया गया है ।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment