
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
बच्चे कल के देश के हैं भविष्य= ब्रज मोहन प्रसाद
गया जिले के शेरघाटी के अकौना गांव के पास जीटी रोड के किनारे संचालित लोक कल्याण इंटरनेशन स्कूल के बच्चों ने सोमवार को दीपावली व छठ पूजा की महता पर झलकियां प्रस्तुत किया। इसमें नर्सरी से दसवीं वर्ग के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इन्होंने नृत्य, दीया सजावट, रंगोली, गीत, संगीत, लेखन, भाषण आदि के जरिए दिवाली और छठ पूजा की महता प्रस्तुत किया। आर्यन, निशांत, रूही, मानसी, शिवानी, अरहामा, जोया, साक्षी, पलक, परी, अंजलि कुमारी, सबरीन, अनन्या कुमारी रिम्मी, नाजिया खान आदि छात्र छात्राओं की कौशलता देख शिक्षक गदगद दिखे। स्कूल के चेयरमैन ब्रज मोहन प्रसाद ने स्कूली बच्चों को प्रेरित करते हुए त्योहारों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य चिरंजीत सिन्हा, निदेशक रंजीत कुमार पाठक, दीपक कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार आदि ने भी अपने संबोधन से छात्रों को मार्गदर्शन किया। बच्चों पटाखों से दूर रहने की सलाह दी है।