छठ पर्व एवं दीपावली को लेकर मेहंदिया में शांति समिति की बैठक।
अंजनी कुमार
अवल
थाना परिसर मेहंदिया में छठ पर्व एवं दीपावली को लेकर शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने किया।लोगो को सम्बोधित करते हुए सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी छठ एवं दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करना होगा। दीपावली में बुराइयों को जलाया जाता है, और नए कार्य का शुभारंभ किया जाता है ।इस पर्व को भी हमें शांतिपूर्वक संपन्न करना है। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है और समाज में सभी वर्गों ,सभी धर्म के साथ आदर भाव रखना है ।छठ पर्व को लेकर अंचलाधिकारी ने लोगों के एहतियातन निर्देश भी दिए ।उन्होंने कहा कि यह एक आस्था का महापर्व है और इसमें पवित्रता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता है। इसलिए आपके घर ,अगल-बगल, जहां भी छठ व्रत हो रहे हो वहां हमें सहयोग की भावना रखनी चाहिए । मेरे द्वारा इस पर्व में जो भी बेहतर हो सकता है वह करना चाहिये। मेहंदिया थाना ध्यक्ष राहुल अभिषेक ने कहा कि छठ पर्व एवं दीपावली हिंदुओं का एक महान पर्व है और हम सब को शांतिपूर्वक मनानी चाहिए ।पुलिस प्रशासन का सहयोग भी इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जितना चाहिए हम लोग प्रयास करेंगे। उन्होंने आम आवाम से यह भी अपील किया कि आसामाजिक तत्वों से दूरी बनाए रखें ,अफवाह पर ध्यान ना दें ,पुलिस की जहां आवश्यकता हो सहयोग ले और सभी जाति एवं धर्म के साथ तालमेल बैठकर इस पर्व को संपन्न करें। इस अवसर पर मुखिया आनन्द सिन्हा , मुंद्रिका सिंह यादव, राजदेव पासवान, माले नेता जितेंद्र यादव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ परासी थाना में भी छठ एवं दीपावली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने किया। उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्वक छठ एवं दीपावली पर्व मनाने की अपील की साथ ही साथ इस पर्व में पुलिस प्रशासन का सहयोग देने की भी बात किया ।उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का जितना सहयोग चाहिए हम आपके साथ मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर परासी थाना परिसर में क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।