Bakwas News

Electric Bill सुधार व स्मार्ट प्रीपेड मीटर संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजन

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के अंतर्गत सभी प्रशाखा में विद्युत विपत्र सुधार एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने के लिए उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर क सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 11 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज आगे बताया कि कुल प्राप्त आवेदनों में प्रशाखा बिक्रमगंज में 3, दिनारा में 7, दावथ में 4, सूर्यपुरा में 9 एवं संझौली में 6 आवेदन आये। विद्युत विपत्र सुधार कैंप में ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, जेई सूर्यपुरा आनंद कुमार, जेई दावथ अर्जुन कुमार, लाइनमैन अविनाश कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान के साथ साथ मानवबल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment