धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
चहेते को बीज देने का किसानों का है आरोप
गया जिले की आमस प्रखंड में चना व मसूर के बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों ने कुछ देर के लिए जमकर हंगामा किया। मंझौलिया की मीणा देवी, कोमलखाप की रेशमी देवी, शीला देवी, मसूरीबार के गोविंद प्रसाद यादव व पथरा गांव के हरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़े होकर दिन भर इंतजार किया। चार बजते ही वितरक बंद कर कल आने को कह चल दिया। इस बीच कई चहेते को बीज दिया गया। जिसे लेकर लाइन में खड़े किसान हंगामा करने लगे। कई किलोमीटर दूर से आए महिला किसानों ने बताया कि वितरक उनका भी ख्याल नहीं रखा। बाद में कुछ प्रतिनिधियों ने वितरक को समझा कर निराश किसानों को बीज दिलवाया। जिस वजह वितरक को देर शाम तक वितरण करना पड़ा। जानकारी के अनुसार यहां केपी ट्रेडर्स द्वारा प्रखंड परिसर के बगल में किसानों के बीच चना और मसूर बीज का वितरण किया जा रहा है। वितरक पवन कुमार ने बताया कि उनके साथ महिला कर्मी भी वितरण करने में शामिल हैं। जिसे समय पर घर जाना होता है। उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखना पड़ता है। जबकि बीज लेने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। इस वजह परेशानी हुई है।