Bakwas News

भाकपा माले ने किया एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन

भाकपा माले द्वारा बिक्रमगंज में एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव नंद किशोर पासवान तथा संचालन शिव कुमार बैठा ने की। नंद किशोर पासवान ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा की थी कि जाति व आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर 95 लाख गरीब परिवार जिनकी आय 6000 रूपये माहवारी से कम है, वैसे परिवारों को उद्यमी योजना के तहत 2-2 लाख रूपये दिए जायेंगे।

 

लेकिन डबल इंजन की सरकार ने गरीबों से वादा कर अब उस वादे को निभाने से मुकर रही है। जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने पंद्रह-पंद्रह लाख देने का वादा किया था। जिसे वादे को जुमला कह कर वादे से मुकर गया। उसी तरह नीतीश कुमार भी अपने वादे को जुमला साबित करने को तत्पर है। लेकिन भाकपा माले नीतीश कुमार को जुमला साबित नहीं करने देगी।

 

गरीबों की लड़ाई को माले मंजिल तक पहुंचने का प्रयास करेगा। सड़क से लेकर सदन तक नितिन सरकार को घेरने काम करेगा। काराकाट विधायक अरुण सिंह ने कनवेंशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने में अब की सरकारें और पहले की सरकारों में बहुत बड़ा अंतर है। पहले की सरकारें गरीब विरोधी नहीं थी। सरकारी जमीनों में बसे ग़रीबों को उजाड़ती नहीं थीं बल्कि बसें हुए सरकारी जमीनों में गरीबों को आवास भूमि आवंटित कर देती थीं।

 

लेकिन अब की सरकार नये नये कानून बना कर जल जीवन हरियाली के नाम पर उजाड़ती है। कानून हैं कि गरीबों को जब तक जमीन नहीं देते तब तक ग़रीबों को उजाड़ना नहीं है। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। बिना जमीन आवास दिए गरीबों को उजाड़ रही है। बिना सोचे समझे कानून बना रही है। सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। ताकि निजी कम्पनियां लोगों को लूटे और लूटे हुए माल में चुनावी चंदा के नाम पर इलेक्टोरल बांड के जरिए चन्दा लें। पार्टी द्वारा आवास योजनान्तर्गत फार्म भरवाया जा रहा है। जिनका कच्चा मकान हो खपरैल हो टीन से बना हो ऐसे लोगों से फार्म भरने को कहें। जिन्हें आवास भूमि नहीं है आवास के लिए आवेदन करें।

 

कन्वेंशन को कृष्ण मेहता, अनुग्रह नारायण सिंह, अशोक पासवान, उमेश प्रसाद, अवध बिहारी राम, ठाकुर पासवान, भूअर राम, द्वारीका प्रसाद सिंह, इमरान खान, सुरेश राम, महमूद खां, धर्मेन्द्र राम, परशूराम राम तथा अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Comment