Bakwas News

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके केवाइपी सेंटर महापुर के युवा हुए सम्मानित

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड के महापुर में संस्कार कंप्यूटर संस्थान द्वारा संचालित केवाईपी सेंटर महापुर मोड़ के युवाओं के बीच शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने किताब वितरण किया। साथ ही प्रशिक्षण ले चुके सभी 66 युवाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। संस्थान के सचिव ई. सूर्यकांत संस्कार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी 50 युवा-युवतियों को सरकार से मिली जरूरी व उपयोगी पुस्तकें दी गई। वहीं मंथली टेस्ट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले युवाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि आधुनिक युग के सभी युवा-युवतियों को कंप्यूटर शक्षिा के साथ भाषा व व्यवहार कौशल का प्रशक्षिण प्राप्त करना जरूरी हो गया है। इसके लिए सरकार की ओर से पूरी सुविधाएं भी दी जा रही है। जिसका लाभ उठाना चाहिए। लेकिन कुछ अभिभावक इसकी मतहा को नहीं समझ पा रहे हैं। जिस वजह उनके बच्चे तकनीकी शक्षिा से अब भी दूर हैं।

 

कार्यक्रम में विरेन्द्र, दिनेश, केन्द्र ट्रेनर मंदीप, जितेन्द्र, अंशु, नीतू आदि रहे। विधायक मंजू अग्रवाल ने सेंटर की बहतर शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संचालकों को भी इस सेंटर की तरह व्यवस्था सुदृढ़ रखना चाहिए। ई. सूर्यकांत संस्कार ने विधायक को अंग वस्त्र व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। सेंटर की ओर से मिले सम्मान से विधायक बेहद गदगद दिखीं।

Leave a Comment