आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर शनिवार को गया जिले के आमस प्रखंड के मोरैनियां मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने पौधरोपण किया। साथ ही स्कूल परिसर में लगाए गए पौधों को बचाने व पेड़ों को कटने से बचाने का संकल्प भी लिया।प्रधानाध्यापक तनवीर अहमद व वरीय शिक्षक राज किशोर यादव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व पेड़-पौधों के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। कहा बिना पेड़-पौधों के कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकते।
वहीं पर्यावरण पर निबंध प्रतियोगिता में सुनैना, अभिषेक, पायल, असमा, निधि, निशा, ईशा, पियूष, सुदर्शन, मंतोष आदि छात्र-छात्रएं अव्वल रहे। इन्हें शिक्षकों ने पुरस्कृत कर प्रेरित किया। मौके पर बीपीएससी शिक्षिका जयप्रिया चौबे, निधि सिंह, श्रवण कुमार, हरि दास, शमशाद अहमद, यास्मीन प्रवीण, श्रीकांत चौधरी, सुमित्रा देवी आदि शिक्षक रहे।