Bakwas News

करमाइन गांव के कई लोगों के घरों में घुसा वर्षा का पानी, बढ़ी परेशानी

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड की कलवन पंचायत के करमाइन गांव के कई ग्रामीणों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया है। इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। मुखिया जानकी चौहान ने बताया कि लगातार वर्षा होने से आधा गांव में बरसाती पानी भर गया है। मंतोष, कुमार, रमन पासवान, गोपाल साव, आनंदी पासवान, मनू ठाकुर, राकेश पासवान, राजेश ठाकुर, सुदामा दास, मनोज ठाकुर सहित करीब दर्जन भर लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिस वजह खाने-पीने की चीजें, पहने-ओढने के कपड़े व पशु चारे सहित लाखों रुपये के सामान बर्बाद हो गए।

 

सूचना पर पहुंचे बीडीओ नीरज कुमार राय घरों में भरे पानी को निकलवाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि नाली नहीं बने होने के कारण वर्षा का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पा रहा है। इस वजह यह हाल हुआ है। पानी जमने से मच्छरों के प्रकोप बढ़ने व डायरिया फैलने की आशंका से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां के ग्रामीणों ने बीडीओ से नाली बनवाने की मांग की है।

Leave a Comment