अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल जिलान्तर्गत आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में अभिरूची नहीं लेने वाले कुल 05 पदाधिकारियों एवं 15 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन/मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कलेर एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, कलेर तथा प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक, कुर्था शामिल है।
