Bakwas News

बैंक ऑफ बड़ौदा नवगढ़ के मैनेजर ने रामपुर पंचायत सरकार भवन को भेंट किया कुलर

आमस (गया)      धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड के नवगढ़ गांव में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक कर्मियों ने पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ रामपुर पंचायत सरकार भवन में पौधरोपण किया। साथ ही नागरिकों के सुविधा के लिए बैंक की ओर से पंचायत सरकार भवन में कुलर लगाया गया। इससे पंचायत प्रतिनिधि व आम जनों में अपार खुशी है। ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि सुदूर गांव में शाखा होने के बाद भी सभी उपभोक्ताओं को सम्मान के साथ पूरी सुविधाएं दी जा रही है।

 

जरूरी ऋण के साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा बैंक में अपने काम को लेकर बेझिझक आएं। किसी तरह की परेशानी हो तो सिधे हमसे मिलें। पौधे लगाने व पेड़ों को बचाने की लोगों से अपील भी की। मौके पर बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, जेई आशुतोष कुमार, शशि, सुप्रिया, अमित कुमार, सरपंच कौलेश्वर राम, रूपलाल चौहान, जगन चौहान, सूचित चौहान आदि रहे।

Leave a Comment