Bakwas News

1050 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर बाबाधाम जल चढ़ाने जा रहे युवकों का स्वागत

आमस (Gaya)  Dharmendra kumar singh

एमपी के भींड शहर से साइकिल से झारखंड के बाबाधाम जल चढ़ाने जा रहे युवकों का सांव टोल के पास स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। साथ ही उनके इस कठिन तप को आस्था का मिशाल माना। बीएएसी की पढ़ाई कर रहे सौरभ शर्मा व राघव शर्मा ने बताया कि दिल में आस्था हो तो कोई भी मंजील दूर नहीं होता। पढ़ाई के साथ सनातन धर्म को जानना भी जरूरी है। इससे उर्जा प्राप्त होती है।

 

दोनों ने एक जुलाई को अपनी यात्री शुरू की थी। काशी से जल उठाने के बाद पवित्रता के साथ करीब 1050 किमी. दूर भगवान भोले पर पहली सोमवारी को चढ़ाने के लिए दिन-रात साइकिल चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम नम रहने पर हर दिन सौ किलोमीटर की दूरी तय कर ले रहे हैं। निरज सिंह, दयाल चौधरी, छोटू, उदय यादव, अजित मिश्रा, मनोज यादव, पिन्टू यादव, निरज आदि ने दोनों के स्वागत करने में शामिल रहे।

Leave a Comment