Bakwas News

9 जुलाई को रोजगार मेला का होगा आयोजन

अरवल। जिला नियोजनालय, अरवल अतर्गत भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा 09 जुलाई (मंगलवार) को विक्रमशीला प्राईवेट आई०टी०आई० रोजापर, अरवल, बिहार में भर्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी ट्रेड में आई०टी०आई पास होना जरूरी है। भर्ती मेला में सिर्फ पुरुष वर्ग ही भाग ले सकते हैं।

 

इसके लिए निर्धारित योग्यता 10 पास न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक के साथ आई०टी०आई० न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। उम्र की सीमा 18 से 24 साल निर्धारित है। पदनामः टेक्नीशियन। टेक्नीशियन के अंतर्गत दो पद होंगे एफ टीसी व सीटीसी,एफ टी सी के अतर्गत 21,500 सैलरी देय होगा जबकि सीटीसी के अंतर्गत 16,900 रूपये। इनहेंड सैलरी क्रमशः 16,000 एवं 15,500 रूपये होगा। जॉब लोकेशन सुजुकी मोटर गुजरात, हंसलपुर प्लांट (गुजरात) होगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment