कलेर,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित जय बीघा गांव में सड़क की जर्जर स्थिति एवं नाली का निर्माण नहीं होने के कारण जल जमाव का स्थिति बना रहता है | इस मामले में स्थानीय ग्रामीण ऋषिकांत शर्मा, मुकेशकुमार,अंकित कुमार, विक्की कुमार , रंजीत कुमार दिनेश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से जय बीघा में सड़क का स्थिति जर्जर एवं नाली का निर्माण नहीं होने के कारण जल जमाव का स्थिति बना रहता है| उन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक को भी इस समस्या को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाया गया लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है यह एक दुर्भाग्य की बात है | जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है|
दरअसल मधुश्रवां मंदिर एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से होते हुए दर्जनों गांवों में जाने का एकमात्र रास्ता है |स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पानी लगने की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |वही इसके कारण वहान चलको एवं पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है | जर्जर हो चुकी इस सडक पर कई बाइक सवार और साइकिल सवार गिर जाते हैं |