Bakwas News

अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलटी कार

कलेर,अरवल। सोन नहर रोड पर बेलसार लॉक के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई जिसमें कार पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरजा यादव अपने पुत्र रवि कुमार के साथ दाउदनगर से अपने पैतृक गांव सवजपुरा एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वापस लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

नहर में कार पलटते ही आसपास के काफी संख्या में लोग नहर रोड पर इकट्ठा हो गए एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वे घर बनाकर दाउदनगर में रह रहे थे जहां से एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment