अरवल। जिले में हिट वेव के भयंकर प्रकोप से आम- जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले का तापमान 44 के भी पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के इस प्रकोप से लोग तेजी बीमार पड़ने लगे हैं। जहाँ सदर अस्पताल में आये पांच मरीजों की मौत हो गई है। लू लगने कि अशांका जताई जा रहीं हैं| हालांकि मरीज पहले से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे। गर्मी में तकलीफ बढ़ने पर बीमारी ने मौत की नींद सुला दी। जिसमें करवासिन निवासी बाबुराम ,जयपुर निवासी पलक, बालूविगहा निवासी कृष्णा, भोजपुर के धेवरी निवासी लालमून देवी तथा महेंदिया के धनमनिया देवी शामिल है। मौत के बाद किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है|
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सरकाारी अस्पताल के ओपीडी में लू सेे ग्रसित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ रही है| ऐसे में किसी भी व्यक्ति को बिना काम के बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए | धूप से बचने के लिए के लिए छाते एवं तौंलिया का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हल्के रंग का ढीला ढाला सूूती कपड़े पहनने की सलाह दी | सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाया गया है लेकिन मरीजों की संख्या के आगे नाकाफी साबित हो रही है।