अरवल। कांग्रेस विधि संघ अरवल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र मिश्रा का अचानक निधन हो जाने पर जिला कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है, अरवल जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव ने उनके पैतृक गांव जलपुरा में जाकर पार्टी झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे सरल स्वभाव के, मृदुस्वभाव के ब्यक्ति थे. कांग्रेस पार्टी के मजबूत साथी थे जो पार्टी के नीतियों के प्रति बहुत ही वफादार थे। उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चे साथी को खो दिया है। जिनकी कमी कांग्रेस को हमेशा खलती रहेगी ।