अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नियमानुसार मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जानी है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता अंचल, आरा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए बताया गया कि मौसम को देखते हुए समस्त मतदान केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में खराब पड़े नल-जल योजना एवं बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान के समय किसी मतदाता को पेयजल की असुविधा न हो। इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल द्वारा 06337-229306 नम्बर शेयर कर बताया गया कि इस नम्बर पर संपर्क स्थापित कर जिले में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु सूचना दर्ज कराया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है । 214-अरवल 06337-228061, 228059