Bakwas News

बिजली की चिंगारी से आग लगने के कारण पशु चारा जलकर हुआ राख

ट्रांसफार्मर के चिंगारी से लगी भीषण आग 12 बीघा का पुआल जलकर हुआ खाक| स्थानीय प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव स्थित पुल के समीप खलिहान में रखें 12 बीघा पुआल रखा हुआ था, आचानक ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई आग कि लेपटा इतना तेज थी कि अपने आप में काबू में ले लिया था | कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया| आग लगी की सूचना स्थानीय लोगों ने मेहंदिया पुलिस को दी सूचना के उपरांत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण के मदद से आग पर काबू पाया लिया|

 

इस आग लगी से जयपुर निवासी किसान रामचंद्र महतो ,नुनु दास, नागेंद्र पंडित ,कैलाश दास का कुल मिलाकर लगभग 12 बीघा का पुआल एवं रवि का भूसा जलकर खाक हो गया है |इस आग लगी से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है और जानवर के खिलाने के लिए अब चारा नहीं बच पाया है| इसआग लगी की घटना को लेकर समाजसेवी कुंदन पाठक ने किसानों के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment