ट्रांसफार्मर के चिंगारी से लगी भीषण आग 12 बीघा का पुआल जलकर हुआ खाक| स्थानीय प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव स्थित पुल के समीप खलिहान में रखें 12 बीघा पुआल रखा हुआ था, आचानक ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई आग कि लेपटा इतना तेज थी कि अपने आप में काबू में ले लिया था | कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया| आग लगी की सूचना स्थानीय लोगों ने मेहंदिया पुलिस को दी सूचना के उपरांत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण के मदद से आग पर काबू पाया लिया|
इस आग लगी से जयपुर निवासी किसान रामचंद्र महतो ,नुनु दास, नागेंद्र पंडित ,कैलाश दास का कुल मिलाकर लगभग 12 बीघा का पुआल एवं रवि का भूसा जलकर खाक हो गया है |इस आग लगी से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है और जानवर के खिलाने के लिए अब चारा नहीं बच पाया है| इसआग लगी की घटना को लेकर समाजसेवी कुंदन पाठक ने किसानों के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है |