Bakwas News

हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर को देखते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार जिले के कुर्था थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवक को एक देसी थरनट, एक देशी पिस्तल एवं दो मैगजीन तथा तीन राउंड जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है| प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने बताया कि बताया कि देर रात्रि कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ मुसाढी मुसहरी स्थित नहर पर बने पुल के समीप वाहन जांच किया जा रहा था।

 

जांच क्रम में एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया पुलिस की गाड़ी देखकर उक्त मोटरसाइकिल पर सवार चालक भागने लगा शक के आधार पर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया पुलिस का पीछा करते देख कर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर खेत के रास्ते भागने लगे इस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए एक व्यक्ति को धरदबोचा| वहीं एक व्यक्ति रात्रि अंधेरे में बैग फेंक कर फरार होने में सफल रहा | हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति संजय कुमार, पिता उमेश यादव, ग्राम मुसाढी, थाना कुर्था ,जिला अरवल का रहने वाला बताया जाता है| विधिवत तलाशी के क्रम में गिरफ्तार युवक के पास से पीठ साइड में शर्ट के अंदर एक अवैध देसी र्थनेट  रखा हुआ पाया गया | एक मोटरसाइकिल से एक देसी थरनट एवं एक देशी पिस्टल एवं दो मैगजीन तथा तीन राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment