Bakwas News

पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल । उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिला मुख्यालय के 9 नंबर पुल के समीप से रिकेश कुमार को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रिकेश कुमार मोटरसाइकिल पर 30 लीटर देसी शराब लेकर अपने डांगरा आहर गांव की ओर जा रहा था, तभी उसे जांच के दौरान पकड़ा गया है। उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। दूसरी ओर रूपसागर बीघा गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब बरामद हुई है।

 

हालांकि उत्पाद विभाग की पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भाग गया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर शराब की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है। जांच पड़ताल का दायरा भी बढ़ाया गया है। जिसके कारण लगातार सफलता मिल रही है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment