अरवल । भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देश में प्रतिमाह इवीएम वीवीपैट का मासिक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक आतरिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त दल के राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सभी के समक्ष इवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया एवं वेयर हाउस की सारी प्रक्रियाएँ पूर्ण की गई। वेयर हाउस का सीसीटीवी, सुरक्षा बल, फायर एक्सटिंग्यूशर आदि विभिन्न प्रकार के सुविधाओं को सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि संतुष्ट पाये गये।