कलेर। कलेर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बेलाव में मुखिया के द्वारा लगाया गया 44 सीसीटीवी कैमरा |इस संबंध में बेलाव पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने बताया कि बेलाव पंचायत के सभी वार्डों में 44 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है| उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की सेवाओं की निगरानी, धार्मिक स्थल , जाने वालों लोगों की सुविधा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है|इस प्रयोग से सार्वजनिक महत्व को स्थलों को साफ- सुथरा रखने में मदद मिल रही है|सीसीटीवी कैमरा लग जाने से विवाद एवं अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है| सड़क, नाली अब हर तरह के कार्य के लिए पंचायत कार्यालय में लगाए गए कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है|
इधर बेलाव सोन नदी से आने जाने वाले लोगों को भी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अवैध बालू निकासी, अपराधी, शराब कारोबारी ,चोरी डकैती पर पैनी नजर रखी जा रही है | पंचायत में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से काफी सहूलियत मिल रही है पल-पल की निगरानी रखी जा रही है| पंचायत में कैमरा लग जाने के स्थानीय समाजसेवी मुलायम यादव, अर्जुन यादव, पायलट यादव के अलावा अनेकों लोगों ने पंचायत के मुखिया को बधाई दी है|