अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 48 घंटा के अंदर ही हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं | 24 फरवरी को अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार अहले सुबह अपने घर से शौच के लिए निकले थे तभी उनके गाँव के ही अनिल चंन्द्रवंशी के द्वारा उनके बॉए जाँघ के उपर गोली मार दिया था, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, कलेर लाया गया था, जहां से चिकित्सा के द्वारा बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया था। निजी अस्पताल दाउदनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।
इस संबंध में परासी थाना काण्ड सं0-19/24 दिनांक 24.02.204, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।काण्ड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अरवल एसपी विद्यासागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काण्ड के मुख्य आरोपी अनिल चंन्उद्रवंशी उम्र-40 वर्ष पे०-स्व० विश्वनाथ चन्द्रवंशी, सा०-भगवानपुर, थाना-परासी, जिला-अरवल को जहानाबाद जिला के कनपा ओ०पी० अन्तर्गत गोनसा गाँव से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार के निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ा दूरी पर स्थित खेत से घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है।