अरवल। सदर थाना क्षेत्र के अरवल बाजार महावीर चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद की गई है।
पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार युवक रसीदपुर गांव का रहने वाला है। सिपाह मोहल्ले से बरामद गांजा का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उसके तौल की गई जो लगभग 900 ग्राम बताया गया है।