Bakwas News

गोली लगने से चाय दुकानदार जख्मी, मामले को अंजाम देकर आरोपी फरार, नामजद मामला दर्ज

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड में स्थित मंगलम रेस्टोरेंट के सामने बीती रात गोली लगने से चाय दुकानदार हुआ जख्मी, मामले को अंजाम देकर आरोपी फरार, नामजद मामला दर्ज ।

 

थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शहर के नटवार रोड में स्थित मंगलम रेस्टोरेंट के सामने एक चाय दुकान पर ऑल्टो कार से पांच की संख्या में लोग आए। साथ ही दुकानदार से पीने के लिए चाय मांगे। उक्त दौरान दुकानदार ने सभी को पीने के लिए चाय दी। उसके उपरांत जब चाय दुकानदार ने लोगों से चाय का पैसा मांगा तो उन लोगों के द्वारा चाय दुकानदार से बहस हो गई। जिसको लेकर मामला गोली चलने तक पहुंच गई। जिसमें चाय दुकानदार गोली लगने से जख्मी हो गया।

 

उक्त दौरान घटनास्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जैसे ही स्थानीय पुलिस पहुंची तो घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जख्मी चाय दुकानदार को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 

थानाध्यक्ष ने कहा कि जख्मी दुकानदार बिक्रमगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 11 का रहने वाला आमिर खान बताया जाता है। उन्होंने कहा कि जख्मी दुकानदार के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि वादी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के पास पूर्व का चाय का पैसा बकाया था। जब दुकानदार ने बकाया पैसा की मांग की तो गोली चला दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। मामले में दोषियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी नामजद आरोपियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment