कलेर (अरवल)। परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को किया जप्त |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मणपुर बालू घाट से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके जा रहा था।
सूचना के उपरांत एसआई सिकंदर प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत काड सं-16/24 केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है|