कलेर । प्रखंड क्षेत्र के इंजोंर में जदयू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा की अध्यक्षता में मराठा साम्राज्य के संस्थापक शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे। उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में माने जाते है। महाराणा प्रताप की तरह ही वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे।
उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना कर पश्चिम भारत में कई वर्षों तक शासन किया। कार्यक्रम में इस इस मौके पर जदयू नेता गुड्डू पटेल, धर्मेंद्र सिंह, नीतीश पटेल, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश कुमार के अलावा कई गण्यमान लोग भी शामिल थे।