अरवल। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर वंशी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को सोनभद्र बेलदारी विगहा गांव के निकट जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का खनन बालू माफियों के द्वारा किया जा रहा है ।
इस सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू चोरी के मामले में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया । साथ ही तीनों चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई गई जहां बयान दर्ज करते हुए उसे रिहा किया गया । इस मामले में वंशी थाना में कांड संख्या 12 / 24 के तहत तीनो ट्रैक्टर मालिक व चालक पर धारा 379 ,411के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पकड़े गए चालक को थाना से ही पीआर पर छोड़ा गया है।