Bakwas News

डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक समेत 5 के वेतन पर क्यों लगी रोक, जानिए वजह

अरवल। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहासा और सोनभद्र वंशी सूर्यपुर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में गायब मिले चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधक सहित पांच कर्मियों से सिविल सर्जन ने वेतन बंद करते हुए जवाब तलब किया है। सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहसा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र वंशी सूर्यपुर का निरीक्षण किया गया था।

 

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहासा में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर प्रीति कुमारी, एएनएम ममता कुमारी, डाटा एंट्री आपरेटर राहुल कुमार सिंह,जीएनएम रामप्रसाद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार वर्मा अनुपस्थित मिले थे। सिविल सर्जन ने अनुपस्थित सभी कर्मियों के वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment