अरवल जिले के मेहंदिया थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदिया बाजार से संदेहास्पद स्थिति में खड़ी एक मिनी ट्रक से 177 कार्टून अग्रेजी शराब की बरामद | अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया | जिसमें मेहंदिया थाना के जांबाज थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ,पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार झा एवं अविनाश कुमार तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त टीम द्वारा मेहंदिया बाजार में पहुंचकर विधिवत तलाशी ली गई तो संदेह हुआ कि इसमें अवैध रूप से सामान लोडेड है ,जहां पुलिस ने एक टाटा 407 ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 02 GC 6134 को जप्त कर थाना परिसर लाई गई तो ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया | इस मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेहंदिया बाजार में एक टाटा 407 वाहन संदेहास्पद स्थिति में खड़ा है उक्त टीम पहुचकर गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर लाई गई तो गाड़ी में 177 कार्टून में कुल 1593 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया है| फिलहाल पुलिस बरामद अग्रेजी शराब के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर कांड में संलिप्त फारवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अपराधियों को पता लगाने में जुट गई है।