अरवल। जिला मुख्यालय के उमैंराबाद परीक्षा केंद्र पर दूसरे पाली के कला संकाय की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा होने की सूचना परीक्षक द्वारा केंद्राधीक्षक को दी गई। सूचना मिलते ही केंद्र पर अफरातफरी मच गई। केंद्राधीक्षक ने इसकी सूचना केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं वरीय अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस पहुंची एवं पीड़िता को अस्पताल लाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेर थाना क्षेत्र के उपाध्या बिगहा गांव निवासी आरती कुमारी को परीक्षा के दौरान प्रसव पीड़ा हुआ इसके उपरात अस्पताल में भर्ती आरती का विशेष इलाज सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि पीड़िता चंदा हाई स्कूल की छात्रा है जो दूसरी पाली के गृह विज्ञान की परीक्षा दे रही थी। आरती के मायके सवजपुरा और ससुराल से भी उनके पति सूरज कुमार को जैसे ही यह जानकारी मिली सदर अस्पताल में पूरे परिवार पहुंचकर डॉक्टर के सलाह के अनुसार इलाज में जुटे हुए हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की प्रसव में अभी देर है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।