अरवल। जिले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के आरोप मे पांच लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। बिजली विभाग के अभियंता नितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कामरान खान मोथा, अरुण शर्मा ,पंचम कुमार ,कृष्ण कुमार राम, सुगामनी देवी भदासी और कलेर के बेलाव निवासी भानु प्रताप के घर पर छापेमारी की गई। जिसमें कई महीनो से बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था ।
सूचना के बाद विद्युत विभाग में छापेमारी दल का गठन किया था इस छापेमारी दल में सहायक विद्युत प्रमंडल महेश कुमार पांडेय कनीय अभियन्ता मो इमरान कनीय सारणी आपूर्ति प्रशाखा सुरेंद्र महेश कुमार पांडे रणधीर कुमार के अलावे मानव बल निरीक्षण करने के बाद घरेलू परिसर में विद्युत कनेक्शन के मुख्य सर्विस वायर से टोका लगाकर मीटर से बिजली बाईपास की जा रही थी। विद्युत अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।