अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सभागार में स्वास्थ विभाग की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में 10 फरवरी से आयोजित होने वाला फाइलेरिया अन्मुलन कार्यक्रम हेतु सर्वजन औषधि सेवन के सफल क्रियान्वन हेतु विचार विमर्श किया गया । मौके पर प्रखंड के सभी आठो पंचायत के मुखिया, प्रखंड स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखलेश वर्मा ने फाइलेरिया से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार वक्तियों को छोड़कर सभी को डीइसी तथा अल्बेंडाजोल की गोली अनिवार्य रूप से खिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसमें खाली पेट दवा बिलकुल नहीं खिलाया जाना चाहिए।उन्मुखीकरण कार्यकर्म में पंचायतीराज पदाधिकारी मनीष रंजन, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रखंड समन्वयक अंजली कुमारी, प्रतिनिधि समाजकल्याण विभाग पिरामल स्वास्थ्य के अभिषेक कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक सरोज कुमार, प्रखंड समन्वायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।