काराकाट। काराकाट प्रखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को बुधवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें लोकसभा आम चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया ।
प्रखंड में नियुक्त सभी नोडल अधिकारी को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, मतदाता सूची, संचार आदि बेसिक सुविधाओं की पूरी जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है । उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर वल्नरेबिलिटी मैपिग रिपोर्ट समय से उपलब्ध की जाए । संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए । मतदान स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सुविधा, पहुंच मार्ग एवं सुगम रास्तों का निरीक्षण किया जाए ।
वही अतिसंवेदनशील मामला जैसे कोई ऐसे व्यक्ति जो आपने पक्ष मत देने का प्रलोभन या कोई लालच देने की बात हो तो उसे तत्कालीन तस्वीरों के साथ सीवी ऐप्प पर उसकी जानकारी दिया जाए जो कि सीधी निर्वाचन आयोग तक जाएगी । निर्वाचन क्षेत्र में आम लोगों को नए मतदान स्थलों, परिवर्तित मतदान स्थलों और ईवीएम पर मतदान की जानकारी भी दी जाए । आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहित का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय से मतदेय स्थलों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर मतदान स्थलों के निकट स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा । उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर पूर्ण निगरानी रखें और तत्काल इसकी सूचना दें । मौके पर प्रशिक्षक संजय सिंह, लाल मोहर राम, काशीनाथ राम,अजमल अंसारी, मनोज कुमार, सुदर्शन सिंह, एसआई अंजली कुमारी, एएसआई संजय ठाकुर, एएसआई जे जे वर्मा, एएसआई महेंद्र उरांव, एएसआई रफीक खान, एएसआई संजीव कुमार, एएसआई शांति टीका सहित कई लोग उपस्थित थे ।