Bakwas News

आपके द्वारा प्राप्त अनाज हम लोगों के थाली में भोजन के रूप में परोसी जाती है- जिला पदाधिकारी

अरवल । संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यात्रिकरण-सह-किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत् शुभारम्भ जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उनके द्वारा किसानों को अन्नदाता की संज्ञा दी गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपजाए हुए अनाज से ही हमलोगों की थाली में भोजन प्राप्त हो पाता है।

 

उन्होंने मिट्टी जाँच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अहमियत के बारे में विशेष बल दिया गया। यह भी बताया गया कि कृषि हीं जीवन का आधार है और यही विकास एवं पोषण का सही सुत्रधार है। उर्वरक की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल को कहा गया। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया कि गुणवत्तापूर्ण बीज, पारदर्शी तरीके से वितरण मे कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। क्षेत्रीय कर्मियों को निदेश दिया गया कि किसानों को हर सम्भव मदद करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर विशेष जानकारी देने की बातें कही गई।

 

उन्होंने कृषि यांत्रिकरण मेला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह एक प्रचार-प्रसार का अहम साधन है, इससे कृषि की नवीनत्तम वैज्ञानिक तकनीकों के साथ-साथ नये कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही किसानों से कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक एवं अन्य उत्पाद क्रय में अधिक से अधिक डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिबद्धता दोहाराई गई कि किसान अन्नदाता भगवान हैं, सरकार उनके समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं आवश्यक मदद कर रही है।

 

इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मेला में किसान-आशुतोष कुमार एवं असेन्द्र कुमार को एक-एक कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा किसान- संजय सिंह को ट्रैक्टर की डेमो चामी देकर योजना से लाभान्वित किया गया। मेले में कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषि यंत्रों के साथ-साथ कल्टीमेटर, रोटाभेटर, पावर स्प्रेयर, एच०डी०पी०ई० पाईप, राइस मिल, आटा मिल, ब्रस कटर, घातु कोठिला, मिनीकीट यंत्र आदि के कुल-26.74 लाख रूपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई।

 

मौके पर अरवल जिला के जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, रसायन, उप निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक के अलावा सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, किसान सलाहकार के साथ-साथ किसानों में सुबेदार सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, सुनील कुमार, जनेश्वर सिंह, अब्दूल अंसारी, सरोज सिंह, लालमुनी देवी, अकलमनी देवी, रंजु कुमारी, गुड़िया कुमारी, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment