अरवल । इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धातिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 8009 के विरूद्ध 7883 उपस्थित रहे एवं 126 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 746 के विरूद्ध 718 उपस्थित रहे एवं 28 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पायस मिशन विद्यालय अरवल से प्रथम पाली में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।