अरवल । निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट एक घंटे से भी कम समय में पेश कर दिया। बजट को पास होने के उपरान्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है । वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि ‘हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में इस बजट में चिंता की है । इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया । वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया और उनका पूरा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर और सोशल फेयर स्कीम्स पर रहा । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है।
इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा, ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। ये देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी का बजट है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं।
गांवों और शहरों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी। आगे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनना एक आम बात नहीं है।
बेहतरीन और मजबूती के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और विश्व में भारत का नाम नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाया जाना देश के व्यापार और रोजगार को बढ़ाने की तरफ एक कदम है। किसानों को लगातार डायरेक्ट पेमेंट किसानों की मजबूती के लिए एक बड़ा फैसला है।युवाओं-महिलाओं और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर देश की उन्नति के लिए बनाया गया यह बजट है।