अरवल। भूकम्प से संबंधित जिलास्तर पर मॉक अभ्यास कार्यक्रम 01-02 फरवरी के तहत आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में किया गया। इसमें पहले दिन 8वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेंट के नेतृत्व में भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-टेबल टॉक कर जिला के विभिन्न स्टेक होल्डर एवं बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।
कल पुनः 02 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से पुनः मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें एनडीआरएफ के 30 लोग के साथ पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य कर्मी, अभियंता विभागों के साथ-साथ बच्चों को भी शामिल किया जाना है। उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा दी गई है।