किंजर (अरवल) । जिद्दी ऋण धारकों के खिलाफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रीजनल ऑफिस औरंगाबाद द्वारा आयोजित, घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत, किंजर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा घेरा डालो डेरा डालो अभियान चलाई गई। यह अभियान वैसे ऋण धारकों के लिए है, जो बैंकों से ऋण लेकर ऋण वापस करने में आनाकानी एवं जिद्दीपन दिखला रहे हैं और बैंक को ऋण वापस करना नहीं चाह रहे हैं, वैसे इन धारकों के लिए, यह अभियान चलाई जा रही है, जिसमे जिद्दी ऋणी के घर बैंक के कर्मी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को किंजर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा के शाखा प्रबंधक कोमल कुमारी, अरवल डीसीओ सुमंत कुमार के नेतृत्व में, खैरा निवासी विकास कुमार, पिता बृजमोहन सिंह के घर पहुंच कर, घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत धरना प्रदर्शन की जिसमें अन्य बैंक कर्मी भी शामिल थे। सभी के हाथों में तख्ती थी, तख्ती में साफ-साफ अंकित था, ऋण चूकाओ ऋण पाओ, जनता का पैसा वापस करो, पीएम किसान करे हर कृषक का सम्मान, जनता का पैसा चुकाऐं अपना आत्म सम्मान बचाएं।
जिद्दी ऋण धारक के सूची में अब तक रीजनल ऑफिस से किंजर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के तीन जिद्दी ऋण धारक को नामांकित किया गया है, गुरुवार को दो जिद्दी ऋण धारक के घर बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन की है, इस अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक किंजर के फील्ड ऑफिसर अमित कुमार सिंह सीएसपी संचालक काशी कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।