Bakwas News

ठंड में आई कमी तो आमस अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

आमस (गया) धर्मेंद्र कुमार सिंह

पिछले कुछ दिनों से ठंड के पारा हर दिन गिर रही है। इससे लोगों को हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से राहत जरूर मिली है। इधर मौसम में परिवर्तन के साथ लोग सर्दी, खांसी व बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं। सोमवार को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में मरीजों के इलाज कर रहे डॉ रविकांत, डॉ किरण कुमारी व डॉ अमित कुमार ने बताया कि कड़ाके की पड़ रही ठंड में मरीजों की संख्या काफी कम गई थी। लेकिन मौसम सामान्य होते ही संख्या बढ़ने लगी है।

 

सोमवार को तीन सौ से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। इनमें अधिकांश सर्दी, खांसी, बुखार और चर्म रोग से पीड़ित थे। इन्हें इलाज के बाद जरूरी दबाएं और रहन सहन के सलाह दिए गए। इन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन के साथ हमें धीरे धीरे एडजस्ट करना होगा। इसके लिए खान पान पर विशेष ध्यान रखना होगा। गर्म पानी और ताजी खाना खाना चाहिए। बच्चों पर विशेष ख्याल रखने की सलाह भी दी है। कहा अस्पताल में इलाज की पूरी सुविधाएं व सभी तरह की दवाएं उपलब्ध है।

Leave a Comment