अरवल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक में एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिए जा रहे आदेशों का पूरी तरह पालन करना सुनिश्चित करें। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कसी जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों जिले के बॉर्डर पर अपराधियों पर पैनी निगाह रहेंगी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए बॉर्डर और आस-पास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस की निगाह रहेगी।बॉर्डर पर लोकसभा चुनाव के दौरान बॉर्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पैनी निगाह रखने सहित कई आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्णय लिए गए।
वही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा की परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा कहीं से भी किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने पुलिस कर्मियों को कहा की परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहेंगे और कर्तव्य पूर्वक परीक्षा का संचालन कराएंगे। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था पर विशेष नजर बनाए रखेंगे किसी भी तरह की लापरवाही पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ सकती है इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के दौरान अलर्ट रहे और परीक्षा केन्द्रों पर विशेष पहल कर परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन करवाने में अपना कर्तव्यों का पालन करें।