Bakwas News

इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, बनाए गए 16 परीक्षा केंद्र

अरवल। जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से ली जाएगी। इसके पूर्व सभी तैयारी केंद्राधीक्षक करना सुनिश्चितता है । बच्चों को बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड के मिले गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारी कर लें। केंद्राधीक्षक अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा कराएं। परीक्षा में किसी तरह की शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में 18439 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

जिले में इंटर परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद, प्लस टू जीए उच्च विद्यालय अरवल, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिह महाविद्यालय अस्वल, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा, प्लस टू उच्च विद्यालय इटवा, प्लस टू उच्च विद्यालय दरियापुर, पायश मिशन स्कूल अरवल, असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल, प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जापुर, प्लस टू उच्च विद्यालय किजर, प्लस टू उच्च विद्यालय करणी, प्लस टू उच्ब विद्यालय शहर तेलपा, प्लस टू उच्च विद्यालय कुखं, शहीद जगदेव प्रसाद महाविद्यालय कुर्गा, रामवरित्र रिसह महाविद्यालय कुर्या शामिल हैं। 18439 परीक्षार्थी में आर्ट्स में 5585, साइंस में 12768 एवं कॉमर्स में 86 हैं ।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment