अरवल। जिले के सभी थाने व ओपी की पुलिस ने फरार वारंटियों के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान का संचालन किया। इस अभियान के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है उन लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचना हम लोगों का कर्तव्य बनता है। इसे लेकर सभी थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके तहत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों में दो शराब कारोबार, तीन मारपीट के आरोपी तथा एक चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। इसी तरह लगातार अभियान संचालित किया जाता रहेगा।