अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत बम्भई स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को झंडोत्तोलन के दौरान एक छात्रा के बेहोश होकर गिरते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। छात्रा के बेहोश होने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी विद्यालय में पहुंच गए।
शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा जुली कुमारी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने विद्यालय पहुंची थी। विद्यालय में पहुंचने के बाद पूर्व निर्धारित पूर्वाह्न साढ़े दस बजे होने वाले झंडोत्तोलन सह राष्ट्रगान में वह खड़ी हुई थी कि इसी बीच उसके शरीर में कंपन हुआ और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। छात्रा के बेहोश होते देख शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं घबरा गये और अफरातफरी का माहौल हो गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिका तुरंत हरकत में आए और आनन-फानन में उसे धूप में लिटाकर और आग जलाकर छात्रा की सेंकाई करने लगे। स्थिति में सुधार न होता देख तुरंत स्थानीय चिकित्सक को इसकी सूचना दी गई। त्वरित तौर पर चिकित्सक विद्यालय में पहुंचकर छात्रा का समुचित इलाज किये तब जाकर छात्रा को होश आया। चिकित्सक रामबिलास यादव ने उसे उपचारित किया। चिकित्सक ने बेहोशी का कारण किशोरी को ठंड लगना और ब्लड सर्कुलेशन में कमी होना बताया। इस बीच परिजनों को भी सूचना देकर उन्हें विद्यालय में बुलवा लिया गया।उन्होंने बताया कि उपचार के बाद छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है।
छात्रा को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।परिस्थितिवश, झंडोत्तोलन और राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय में होनेवाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि विद्यालय परिवार की तत्परता और सुझ-बूझ से उक्त छात्रा की जान बचाई जा सकी। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी द्वारा उपस्थित अभिभावकों को निर्देश दिया गया कि इस कड़ाके की ठंड में स्कूल भेजनेवाले बच्चों का आपसब विशेष ध्यान रखें।